Begusarai: बिहार के बेगूसराय में चोरी का मामला सामने आया है. यहां लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. एक बार फिर से यहां पर चोरों ने एक दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल मालिक ने थाने में दिया आवेदन
दरअसल,यह मामला बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित हनुमान शॉ मिल का है. यहां पर चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरों ने तकरीबन एक लाख रुपये के मूल्य का सामान चोरी किया है.  बेगूसराय में इस दौरान लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. इस घटना के बाद मीरगंज वार्ड नम्बर 23 हनुमान शॉ मिल के मालिक राजीव कुमार ने नगर थाना क्षेत्र में चोरी से संबंधित आवेदिन दिया है.


एक लाख का सामान हुआ चोरी
राजीव कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि बैटरी इनवर्टर हार्डवेयर के समान सहित पेंट की चोरी का आरोप लगाया है. राजीव कुमार ने अपने आवेदन में करीब एक लाख रुपये के मूल्य के सामान की चोरी का आरोप लगाया है. 


बता दें, चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और चोर को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


अक्सर होती हैं चोरी की घटनाएं
वहीं, चोरी की घटनाओं को लेकर आस पास के लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं अक्सर इलाके में होती रहती है. लेकिन इसको लेकर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इलाके में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लग सके.


ये भी पढ़िये: जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजी-भाभी को पिटा, गंभीर रूप से हुए घायल