Bihar: घर में आई परछाई तो पीट दिया पूरा परिवार, पति, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर
पीड़ित कुलेश्वर सिंह ने बताया कि मेरा बेटा रवि रंजन शुक्रवार की देर शाम खाना खाकर छत पर सोने के लिए गया हुआ था. जब बेटा उठकर छत के किनारे गया, तभी उसकी परछाई पड़ोसी के घर चली गई.
Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में गड़हनी थाना क्षेत्र के असलान बहादुर गांव में पड़ोसी ने पूरे परिवार की पिटाई कर दी. विवाद कारण ये था कि पड़ोसी की परछाई उसके घर पहुंच गई थी. लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई होने पर पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. तीनों जख्मियों को इलाज के लिए आनन-फानन में आरा गड़हनी पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. ये घटना शुक्रवार (9 जून) की रात की है.
पीड़ित कुलेश्वर सिंह ने बताया कि मेरा बेटा रवि रंजन शुक्रवार की देर शाम खाना खाकर छत पर सोने के लिए गया हुआ था. जब बेटा उठकर छत के किनारे गया, तभी उसकी परछाई पड़ोसी के घर चली गई. उसके बाद उन लोगों ने आंगन में झांकने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पूरे परिवार को घायल कर दिया. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
उधर पुलिस ने लूटपाट के तीन अलग-अलग बड़े कांडों का राजफाश किया है. साथ ही कांड में संलिप्त 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा हथियार, गोली व लूटा गया मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है. कांड में प्रयुक्त बाइक व स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई है. इसकी जानकारी शुक्रवार को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने दी. दूसरा मामला- स्कॉर्पियो सवार बदमाशों के द्वारा लूटपाट से जुड़ा है. 8 जून की रात दो बजे आरा मुफस्सिल थाना अन्तर्गत आरा-सरैया पथ पर जगवलिया के पास आइसक्रीम कंपनी की गाड़ी के चालक व कर्मी से स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने दो मोबाइल, सोने का लॉकेट व 40 हजार नकद लूट लिये थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कोचिंग से आ रही छात्रा से पहले मनचलों ने की दरिंदगी,फिर उतारा मौत के घाट
उधर धनगाई थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लूटे गए सात मोबाइल भी बरामद किया गए हैं. एसपी ने बताया कि तीन जून को रात साढ़े बारह बजे एक ऑटो सवारियों को लेकर आरा रेलवे स्टेशन जा रही थी. इस बीच हाइवे पर नयका टोला मोड़ के पास बाइक सवार आठ बदमाशों ने ऑटो को घेरकर एक मोबाइल व 1500 रुपये लूट लिए थे.