रामगढ़ : झारखंड में युवक के लापता होने के ढाई महीने बाद एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जहां परिजनों ने अपनी बेटी पर ही सगे भाई की हत्या का आरोप लगाया है. जिसके पूरे इलाके में इस घटना को लकेर चर्चा हो रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममेरे भाई के साथ रांची गया था रोहित


मामला रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पंचवहनी मंदिर पंचायत पथ का है, जहां एक घर के अंदर से युवक का शव दफनाया पाया गया है. पतरातू के बरतुआ निवासी नरेश महतो का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बीते 30 जून से लापता था. इस संबंध में नरेश महतो ने बताया कि उसका बेटा रोहित कुमार 24 जून को अपने ममेरे भाई दिलीप महतो के साथ रांची के चुटिया में रहने उसके घर गया था.


आरोपी बहन ने बुलाया था रामगढ़ 
नरेश महतो ने आरोप लगाया कि चंचल कुमारी ने अपने भाई की हत्या कर शव को घर में दफना दिया. क्योंकि 30 जून को चंचल कुमारी ने अपने भाई को फोन कर घर आने को कहा था. जिसके बाद वह रोहित को रांची के चांदनी चौक बस स्टैंड से रिसीव कर रामगढ़ ले आई थी. सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस पतरातू थाने पहुंचकर युवती से पूछताछ कर रही है. 


चंचल कुमारी से पुछताछ जारी 
वहीं मामले को लेकर पतरातु थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि चुटिया से पुलिस पदाधिकारी आए हुए हैं. चुटिया थाने में रोहित कुमार के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पतरातू पहुंचकर रोहित कुमार की बहन से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पूछताछ में पाया गया है कि रोहित कुमार की बहन चंचल ने ही अपने भाई की हत्या कर घर में ही शव को दफना दिया है. शव को निकालने के लिए मजिस्ट्रेट डिपुट किया जाएगा उसके बाद ही शव को निकाला जाएगा.परिजनों ने बताया कि 6 जुलाई को रांची के चुटिया थाने में लापता का मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की तारीख में किया बदलाव, जानें कब होगा एग्जाम