पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. आए दिन अपराधी पुलिस के तमाम दावों को ठेंगा दिखाते हुए आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 का है जहां बाइक सवार अपराधियों के द्वारा एक जमीन कारोबारी राकेश सिन्हा के घर के गेट के बाहर से दनादन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए हैं. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने फायरिंग की घटना की सूचना राजीव नगर थाने को दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस को अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि दो की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को व्यापारी राकेश सिन्हा ने यह सूचना दी है कि उनके घर पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सत्यापन के लिए राजीव नगर थाना से पदाधिकारी को भेजी गई थी.


घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राजीव नगर थाना के पदाधिकारी ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. वहीं घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राकेश सिन्हा से फिलहाल उनकी कोई बातचीत नहीं हो पाई है. इस वजह से घटना के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है. वहीं इस घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है.


इनपुट- प्रकाश सिन्हा


ये भी पढ़ें- 'मुझसे ज्यादा पैसे देकर रोक लीजिए...', पीके ने रुपये मामले पर तेजस्वी यादव को घेरा