Gaya News: फेसबुकिया प्यार के बाद मार्केट में आया इंस्टाग्राम वाला लव, जानें क्यों 50 लाख के चक्कर में फंस गया प्रेमी?
Gaya News: ऋषभ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ही शुक्रवार की शाम बाइक से पटना गया था. इसी बीच रास्ते में संपतचक के निकट उसकी प्रेमिका मिली और वह प्रेमिका को अपनी बाइक पर बिठा कर चला गया. इसके बाद से उसका फोन बंद है. लेकिन शनिवार को दिन में 50 लाख रुपए की फिरौती दिए जाने की मांग अपहरण करने वालों ने उसके पिता से की.
Gaya News: बिहार के गया जिले के बेलागंज के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण प्रेमिका के साथ जाने के दौरान पटना के निकट हुआ है. अपहृत युवक के दोस्तों का कहना है कि उसके दोस्त ऋषभ का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच इंस्टाग्रम पर प्रेम के पिंगे पढ़े जा रहे थे. ऋषभ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ही शुक्रवार की शाम बाइक से पटना गया था.
प्रेमी युवक का अपहरण
इसी बीच रास्ते में संपतचक के निकट उसकी प्रेमिका मिली और वह प्रेमिका को अपनी बाइक पर बिठा कर चला गया. इसके बाद से उसका फोन बंद है. लेकिन शनिवार को दिन में 50 लाख रुपए की फिरौती दिए जाने की मांग अपहरण करने वालों ने उसके पिता से की. हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष मीडिया के सामने कोई भी बात फिलहाल रखने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री अजीत कुमार का कोर्ट में सरेंडर, जानें सुनवाई के बाद मिली बेल या हुई जेल
50 लाख की फिरौती की मांग
संबंधित मामले की जांच करने के लिए खुद एसएसपी आशीष भारती बेलागंज थाना जांच करने को पहुंचे थे. वहीं इस मामले में एसएसपी का कहना है कि अभी जांच चल रही है. अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. बेलागंज के रहने वाले रणधीर नारायण का 18 वर्षीय लड़का ऋषभ शुक्रवार की शाम अपने घर से पटना जाने की बात बता कर घर से निकला था. उसने घरवालों को यह भी बताया था कि देर रात तक वह घर लौट जाएगा.
घरवालों का कहना है कि उसका मोबाइल संपतचक तक ऑन था लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल बंद मिल रहा है. उसके बाद शनिवार को उसके परिजन के मोबाइल पर एक कॉल आया कि बेटा की सकुशल बरामदगी अगर चाहते हैं तो 50 लाख रुपए वह 24 घंटे के अंदर पहुंचा दो. इस पर उसके परिजनों ने पैसा कहां पहुंचाना है तो पूछा तो फोन काट दिया गया.
ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने हिंदी में अटक-अटक कर पढ़ा शपथ पत्र, बगैर MLA बनीं मंत्री
मामले की जांच कर रही है पुलिस
इसकी सूचना ऋषभ के परिजनों ने तत्काल प्रभाव से बेलागंज थाने को दी. बेलागंज थाने की पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस घटना की सूचना एसएसपी को दी. साथ ही केस दर्ज कर जांच में जुट गई. इधर एसएसपी ने विशेष टीम गठित कर मामले की जांच और युवक की बरामदगी में जुट गई है. फिलहाल पुलिस को इस मामले कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
रिपोर्ट: पुरुषोत्तम कुमार