रोहतास : रोहतास जिले के करगहर में पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. विजेंद्र यादव करगहर के पूर्व प्रमुख भी रह चुके थे. पिछले कई दशक से वे राजद से जुड़े हुए थे तथा तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेत पर मजदूरों से काम कराने पहुंचे थे विजेंदर यादव
बताया जाता है कि जब वह आज सवेरे कुछ मजदूरों के साथ अपने धान के खेत में सोहनी कराने पहुंचे तो उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और उनसे हाल-चाल जानना चाहा तथा कुछ निजी बात करने के बहाने खेत से बाहर सड़क पर बुलाया. थोड़ी देर बातचीत करने के बाद पीछे से उनके गर्दन तथा सिर में गोली मार दी. जिससे विजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई. 


पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो लोगों से हो गई भिडंत
खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो दौड़ कर सड़क पर पहुंचे, तब तक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. वहीं मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. घटना के थोड़ी देर के बाद करगहर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. इस दौरान करगहर थाना की पुलिस के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की तथा मार-पिटाई की. जिसमें सिपाही चंदन कुमार सहित दो पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है. 


पहले भी विजेंदर यादव पर अपराधियों ने की थी फायरिंग 
वहीं लोगों ने एक राहगीर की भी जमकर पिटाई कर दी. घायल पुलिसकर्मी तथा अन्य को इलाज के लिए करगहर के PHC में भर्ती कराया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने करगहर बाजार को बंद करा दिया है तथा सासाराम-चौसा पथ को करगहर थाना के पास जाम कर दिया है. मौके पर आसपास के विभिन्न थाना की पुलिस के अलावे सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय भी दल-बल के साथ पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के पीछे कहीं न कहीं पुरानी रंजिश बताई जाती है. बता दें कि दो साल पूर्व भी विजेंद्र यादव पर अपराधियों ने फायरिंग की थी. 


ये भी पढ़ें- सुशील मोदी का दावा लालू यादव करेंगे जेडीयू मुक्त बिहार, JDU ने किया पलटवार