Patna News: बोलेरो का शीशा तोड़कर ₹2.50 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, अब कैसे होगी बेटी की शादी?
Patna News: सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि बाइक सवार दो अपराधी पहले बोलेरो का पीछा करते हुए आते हैं. बोलेरो सवार जैसे ही दुकान के अंदर गया, चोरों ने कार का शीशा तोड़कर पैसों से भरा बैग निकाल लिया और फरार हो गए.
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. पटना स्थित बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने बोलेरो कार का शीशा तोड़कर 2.50 लाख रुपये गायब कर दिए. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाले थे. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा स्थित नया बाजार के रेमंड शोरूम के पास का है. बताया जाता है कि बोलोरो सवार राजकुमार सिंह अपनी बड़ी बेटी के शादी के लिए बैंक से पैसा निकालकर रेमंड शोरूम में कपड़ा लेने के लिए रुके और जैसे ही वो दुकान में गए तब ही पूरी घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे डाला.
इधर दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि बाइक सवार दो अपराधी पहले बोलेरो का पीछा करते हुए आते हैं और जैसे ही बोलेरो सवार व्यक्ति दुकान में घुसता है, तभी 15 से 20 सेकंड के अंदर ही बोलेरो का शीशा तोड़ कर डिग्गी में रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. पीड़ित राजकुमार सिंह ने बताया की बेटी की शादी के लिए बैंक से ₹5लाख रुपया निकला था, जिसमें 2.5 लाख रुपए अपने पास पॉकेट में रखा था और 2.50 लाख रुपये बोलेरो की डीग्गी में रखकर कपड़ा लेने के लिए रेमंड शोरूम में गया, तब ही दो बाइक सवार युवक आते है और गाड़ी का शीशा तोड़कर डिग्गी से पैसा लेकर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इधर घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा के श्रीरामपुर नया बाजार के पास एक बोलेरो से शीशा तोड़ कर रहा है. 2.50 लाख रुपया बाइक सवार अज्ञात युवक के द्वारा ले जाया गया है. जिसके बाद बोलोरो सवार व्यक्ति राजकुमार सिंह के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है. फिलहाल आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जारी है. अपराधी की पहचान करने में पुलिस की टीम लगी हुई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!