Begusarai: पुलिस को लापता साहिल का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, जानकारी देने वाले को ₹25 हजार का इनाम
Begusarai News: बच्चे की मां आशा देवी ने बताया कि बीते सोमवार (16 अक्टूबर) दोपहर 3:00 बजे वह साहिल को अकेला छोड़कर खेत चली गई थी. शाम 5:00 बजे खेत से लौटी तो साहिल को घर पर नहीं देखा. काफी खोजबीन किया, लेकिन अब तक वह नहीं मिल पाया है.
Begusarai News: बेगूसराय में रहस्यमय तरीके से लापता हुआ 10 वर्षीय मासूम बच्चे का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. मासूम बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह पर पंचायत के मलह डीह गांव की है. वही मलह डीह वार्ड 6 निवासी संजय सहनी का 10 वर्षीय बेटा साहिल कुमार है. लापता मासूम बच्चे 4 कक्षा का छात्र है.
घटना के संबंध में लापता मासूम बच्चे की मां आशा देवी ने बताया कि बीते सोमवार (16 अक्टूबर) दोपहर 3:00 बजे वह साहिल को अकेला छोड़कर खेत चली गई थी. शाम 5:00 बजे खेत से लौटी तो साहिल को घर पर नहीं देखा. काफी खोजबीन किया, लेकिन अब तक वह नहीं मिल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही जंगल की आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Mews: नीतीश करेंगे भाकपा की 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित, लालू के भी आने की संभावना
स्थानीय ग्रामीणों ने भी जगह-जगह लापता मासूम बच्चे की खोजबीन भी शुरू कर दी. लेकिन अब तक लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है. लापता बच्चे की मां ने बताया कि उसको कोई किसी से दुश्मनी नहीं है. परिजनों के द्वारा लगातार बच्चे को खोजबीन की गई लेकिन कोई अता-पता नहीं चल फिर बाद में बीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर सकुशल बरामदगी होने की न्याय की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand IPS Transfer: झारखंड सरकार ने 23 IPS अफसरों का किया तबादला, 14 को था पोस्टिंग का इंतजार
वही इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लापता साहिल के परिजन के द्वारा थाना को दिए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. लापता बच्चे की सूचना व फोटो विभिन्न सोशल साइटों सहित विभिन्न ग्रुपों में डाला गया है. फोटो के आधार पर सही सूचना देने वाले को 25 हजार रूपये इनाम दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चें को पुलिस के द्वारा सकुशल बहुत जल्द बरामद कर लेगा. मौके पर वीरपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पल्लव सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.