Bhagalpur Murder: जिले में मंगलवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां मधुसुदनपुर में युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक युवक की पहचान नाथनगर रामपुर निवासी अनिल दास के बेटे नवीन के रूप में हुई है. इस वारदात पर सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि लगता है कि युवक साथ मारपीट करने के बाद गोली मार दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोली मारने से पहले बदमाशों ने की युवक से मारपीट


घटनास्थल पर मिले शव को देखकर लग रहा है कि बदमाशों ने युवक की हत्या से पहले उसके साथ जमकर मारपीट की है. क्योंकि शव के कई जगहों पर गंभीर घाव के निशान दिखाई दिए हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि युवक को गोली मारने से पहले बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की थी. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब अपने खेतों में काम करने पहुंचे तो उन्होंने एक युवक का शव देखा. उन लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी तफ्तीश शुरू की.


ये भी पढ़ें : बिहार में पुलिस पर फिर हमला, हाजीपुर में शराब माफिया को पकड़ने गई, खुद बन गई बंधक


किसी काम से घर से बाहर निकला था युवक 


मामले को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात युवक किसी काम से घर से बाहर निकला था. सुबह परिजनों को खेत में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. उसके पास कुछ रुपये और मोबाइल फोन भी था अपराधियों ने वो भी ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं, घटना की जांच के लिए सिटी डीएसपी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ मारपीट कर एक गोली मारी गई है हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त


छपरा में ससुराल वालों ने दामाद की हत्या की


छपरा में ससुराल गए युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पत्नी से झगड़ा करने पर मायके वालों ने पिटाई की. बनियापुर के धनगड़हा पंचायत का रहने वाला महेंद्र राम अपने ससुराल खैरा थाना के डुमरी गांव में एक शादी समारोह में अपने भतीजे के साथ गया था, जहां जेवरात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ तो पत्नी के परिजनों ने उसकी पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शि भतीजा ने बताया पहले हमारे चाचा महेंद्र राम और उनकी पत्नी से जेवरात लेकर बात हुआ. महेंद्र राम ने कहा कि सारे जेवरात तो आ गए हैं एक बाकी है वह भी आ जाएगा. इसी पर पति-पत्नी के बहनोई ने लात गुस्सा से पीटने लगा उसके साथ ससुर सब मिलकर एक पेड़ में बांधकर कितना जबरदस्त पिटाई किया, जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया.