झारखंड में यूपीए काल में बेखौफ हो गए हैं अपराधी, पुलिस हो गई है बेबस-लाचार: BJP
Advertisement

झारखंड में यूपीए काल में बेखौफ हो गए हैं अपराधी, पुलिस हो गई है बेबस-लाचार: BJP

विपक्षी पार्टी ने कहा कि वे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर इस मामले पर उनका ध्यान आकृष्ट कराएंगे. इसके लिए बीजेपी की एक प्रतिनिधिमंडल टीम बनाई गई है.

झारखंड में यूपीए काल में बेखौफ हो गए हैं अपराधी, पुलिस हो गई है बेबस-लाचार: BJP. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के साहिबगंज में व्यवसाय की फिरौती के लिए हत्या मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि जब से इस राज्य में यूपीए की सरकार बनी है, वह लगता है जमीन की नेतृत्व वाली सरकार बनी है. 

झारखंड में तब से अपराधी और उग्रवादी बेखौफ हो गए हैं. इस राज्य में पुलिस अब बेबस और लाचार हो चुकी है. इसका जीता जागता उदाहरण चाईबासा में नरसंहार, लोहरदगा में आदिवासी की हत्या और सिद्धू कानू के वंशज की हत्या और फिर उसी जिले में व्यवसाय की अपहरण कर हत्या ने स्पष्ट कर दिया है.

विपक्षी पार्टी ने कहा कि वे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर इस मामले पर उनका ध्यान आकृष्ट कराएंगे. इसके लिए बीजेपी की एक प्रतिनिधिमंडल टीम बनाई गई है.

आगे बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि इस सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है. राज्य के लोगों के सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है.