Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान होने वाले हैं. ऐसें में इस खास दिन को और खास बनाने के लिए देश-दुनिया से प्रभु श्रीराम के लिए सामान पहुंच रहा है.
Trending Photos
बेगूसराय:Ram Mandir: बेगूसराय से अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा के दौरान दीप जलाने और भोग लगाने के लिए सामग्री भेजी गई है. बेगूसराय के एक डेयरी के द्वारा 300 टीन घी, दही और 51 डाला फल फूल भेजा गया है. आज धूमधाम से डेयरी से सजे हुए ट्रक से सारी सामग्री को अयोध्या के लिए रवाना किया गया. इस दौरान भाजपा के विधायक, विश्व हिंदू परिषद और कई लोग मौजूद थे. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसको लेकर तैयारी जोरों से चल रही है.
देश के अलग-अलग राज्यों से जिलों से सामग्री भेजी जा रही है. ऐसे में बेगूसराय से अयोध्या में दीप जलाने के लिए शुद्ध गाय की 300 कंटेनर घी, दही और फल फूल भेजे गए है. दर्जनों कार्यकर्ताओं दूध कंटेनर और फल को ट्रक पर लोड किया है उसके बाद सभी लोगों की उपस्थिति में सजे ट्रक को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है. इस मौके पर बीजेपी के विधायक कुंदन कुमार, विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि हिंदू सनातनियों का सपना अब पूरा हो रहा है. 500 साल का इंतजार समाप्त हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में दीप जले भगवान का भोग लगे इसलिए यह सामग्री यहां से भेजा जा रहा है.
पूरे देश और राज्य के लोगों के द्वारा सामग्री अयोध्या भेजी जा रही है. बेगूसराय से भी सामग्री सप्रेम भेजा जा रहा है. डेयरी के निदेशक अखिलेश प्रसाद और गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सनातनियों का सपना पूरा हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा में सारे लोग लगे हुए हैं. ऐसे में भगवान का दिया हुआ सामग्री भगवान को भेजा जा रहा है जहां शुद्ध देसी गाय के घी से अयोध्या में दीप जलेगा.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़ें- मोहन यादव के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बिहार सरकार के मंत्री ने कही बड़ी बात