बेगूसराय : बेगूसराय में डेढ़ लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घर में घुसकर पिस्टल की बट और लोहे के रॉड से पूरे परिवार की पिटाई कर दी. बता दें कि अपराधियों के द्वारा दो छात्राएं और उनके माता-पिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो बहनों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा हैं. जहां एक बहन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बता दें कि घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भाटिया गांव की है. घटना के संबंध में भगवानपुर थाना क्षेत्र के भाटिया गांव के रहने वाले विजय महतो के पुत्र चंद्रमौली प्रसाद ने आरोप लगाया हैं कि रविवार की सुबह गांव के ही रहने वाले तीन बदमाश जो आपस में भाई हैं. हथियार और लोहो के रॉड के साथ मेरे घर पर आ धमके. इस दौरान बदमाशों ने उनके मां और पिता के साथ-साथ दो बहनों की बेरहमी से पिटाई की. जिससे उनकी दो बहने गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं माता और पिता को हल्की चोट आई हैं. 


डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी कर रहे थे बदमाश
पीड़ित ने बताया की पिछले 3 दिनों से बदमाशों के द्वारा उनसे डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी. पीड़ित के द्वारा रुपए नहीं होने की बात कही गई और इस बात को सामजिक स्तर पर भी ले गए पर आरोपी मानने को तैयार नहीं हुए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कि इसके पहले भी दो बार वह 50 हजार की रंगदारी दे चुके हैं, लेकिन इस बार बहन की पढ़ाई लिखाई और प्रतिपाल में रूपये खर्च होने के बात बताकर रंगदारी देने से इंकार कर दिया तभी बदमाशों ने घर पर चढ़ कर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले सुरेश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और 2006 में भी हत्या कर गांव से फरार होकर दिल्ली चला गया था.


पीड़ित ने बताया कि वह पेशे से किसान है और मवेशी पालकर अपना गुजर-बसर करते हैं, लेकिन के तीनों भाई जो दिल्ली में रहते हैं अपराधी किस्म के हैं. जिनपर हत्या जैसे संगीन मुकदमे पूर्व से दर्ज है, जो कभी-कभी गांव आते हैं और लोगों से रंगदारी वसूल कर दिल्ली भाग जाते हैं. इसी सिलसिले में एक बार फिर वह लोग गांव आए और उनसे रंगदारी की मांग की और ऐसा नहीं करने पर इस घटना को अंजाम दिया हैं. इस संबंध में पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है कि अगर इस तरह से अपराधी करेंगे तो पूरा परिवार गांव छोड़कर जाने की मजबूरी होगी ऐसे में उन्हें न्याय दिलाया जाए. फिलहाल भगवानपुर थाना की पुलिस ने इलाज के बाद थाने में आकर एप्लीकेशन देने का बात कही है.


इनपुट- जितेंद्र कुमार


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: बिहार में उठी लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग, जानिए राज्य की बड़ी खबरों के अपडेट यहां