मधुबनी : मधुबनी पुलिस ने परनामी सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि खजौली थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. कन्हौली गांव निवासी परनामी सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भू माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या
पुलिस इंस्पेक्टर की मानें तो जयनगर के सिनेमा हॉल की जमीन व अन्य आपसी रंजिश को लेकर अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि रोहित यादव गैंग के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के समय अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी थी जिसमें परनामी सिंह की मौत हो गई थी और एक की हालत अभी भी गंभीर है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर की मानें तो मृतक परनामी सिंह भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिस पर कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है. 


इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
पुलिस इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा ने कहा कि परनामी सिंह के पिता तेजनारायण महतो के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. जिसमें नौ नामजद सहित पंद्रह अपराधियों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम एवं आईटी सेल के सहयोग से घटना में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव निवासी बद्री यादव एवं गोबराही के नीतीश कुमार के रूप में हुई है. वहीं बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी प्रभात रंजन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि घटना के दिन उपयोग किया गया बाइक प्रभात रंजन का ही था. जिसे घटनास्थल से बरामद किया गया था. घटना में संलिप्त अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार पर दिया बड़ा बयान