दरभंगा: दरभंगा शहर के केंद्र में स्थित ऐतिहासिक हराही पोखर की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. आगामी 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान इस पोखर का दौरा तय है. इसी के मद्देनजर, इसकी सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन और नगर निगम आयुक्त राकेश गुप्ता ने हाल ही में इस क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि हराही पोखर जो शहर के प्रमुख स्थल होने के बावजूद उपेक्षा का शिकार रहा है, वर्तमान में बदतर स्थिति में है. इसके किनारे बसे दुकानों और मकानों से गंदगी पोखर में जाने से पानी की दुर्गंध असहनीय हो चुकी है. पोखर के पास दरभंगा जंक्शन, कॉलेज और बाजार होने के कारण यहां लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है, लेकिन इसकी दुर्दशा ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है. नगर निगम के अनुसार जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है. इस परियोजना में फुटपाथ, घाट और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, स्थानीय पार्षद मुकेश महासेठ ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले पोखर को साफ-सुथरा और आकर्षक बना दिया जाएगा.


पार्षद मुकेश महासेठ ने बताया कि पोखर की वर्तमान स्थिति खराब है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके कायाकल्प का सपना साकार होगा. वहीं, नगर निगम आयुक्त राकेश गुप्ता का कहना है कि विगत दो महीनों से पोखर की सफाई नियमित रूप से हो रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सफाई अभियान में और तेजी लाई गई है. इस पहल से स्थानीय लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि हराही पोखर का पुराना गौरव लौटेगा. यदि योजनाओं को सही तरीके से लागू किया गया, तो यह पोखर दरभंगा शहर के लिए एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है. मुख्यमंत्री के दौरे के बाद इसके कायाकल्प का कार्य और तेज होने की संभावना है. अब देखना यह है कि यह ऐतिहासिक पोखर कब तक अपने बदहाल स्थिति से बाहर निकलकर नई पहचान स्थापित करता है.


इनपुट- मुकेश कुमार


ये भी पढ़िए- BPSC Protest के बीच फॉर्मेसी के छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, जानें क्या है कारण