Darbhanga: RJD के पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर आयकर विभाग ने की रेड
बिहार के दरभंगा से इस समय बड़ी खबर आ रही है.यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर छापा पड़ा है. आयकर विभाग ने भोला यादव के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापा मारा है.
Darbhanga: बिहार के दरभंगा से इस समय बड़ी खबर आ रही है.यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर छापा पड़ा है. आयकर विभाग ने भोला यादव के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के सात सदस्यों ने मिलकर ये कार्रवाई की है.
बता दें कि भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे.उस समय पर लालू केंद्रीय रेल मंत्री थे. इसी दौरान रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि भोला यादव इस घोटाले के कथित सरगना है. ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है.
लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. CBI ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव पर केस दर्ज किया था.
(न्यूज़ अपडेट हो रही है...)