बेगूसराय:Bihar News: बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय डीहपर के एक आठवीं क्लास की छात्रा का शव मिलने के बाद ये मामला तूल पकड़ते जा रहा है. घटना के दूसरे दिन वहां के स्थानीय लोग एवं छात्रा के परिजन ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि आक्रोशित ग्रामीण व स्कूल के छात्र शव को पोस्टमोर्टम के बाद बेगूसराय बीरपुर संजात पथ पर मलहडीह के समीप शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित छात्रा, महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि स्कूल के एचएम ,शिक्षक सहित कर्मी को अविलंब को निलंबित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों को फांसी देने की मांग
उग्र ग्रामीण मौके पर शिक्षा मंत्री सहित बेगूसराय के डीएम ,एसपी व शिक्षा मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देते हुए सभी दोषियों पर कार्रवाई हो एवं हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम से राहगीर परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों को रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है. इधर संबंधित विद्यालय के गेट में ताला लटक रहा है. इस घटना के बाद विद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. 


ये भी पढ़ें- बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक, शौच करने गई महिला को नोच-नोच कर मार डाला


क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीरपुर थाना क्षेत्र के मल्लहडीह गांव स्थित विद्यालय में पंखे के फंदे से लटकी एक छात्रा का शव मिला था. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. मृत करीना आठवीं क्लास की छात्रा थी, घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया, वीरपुर थाना प्रभारी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने स्कूल के विद्यालय में टीचर व गार्ड को घंटों से एक रूम में बंद कर बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया.


इनपुट- जितेंद्र चौधरी