Dogs Killed Woman in Begusarai: बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक, शौच करने गई महिला को नोच-नोच कर मार डाला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1485041

Dogs Killed Woman in Begusarai: बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक, शौच करने गई महिला को नोच-नोच कर मार डाला

Dog Terror in Begusarai: बिहार के बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक बार फिर से कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. कुत्तों के झुंड ने शौच के लिए गई महिला पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई.

Dogs Killed Woman in Begusarai: बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक, शौच करने गई महिला को नोच-नोच कर मार डाला

बेगूसराय:Samastipur News:बिहार के बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक बार फिर से कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. कुत्तों के झुंड ने शौच के लिए गई महिला पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुत्तों ने नोच नोच कर उसकी जान ले ली. बता दें कि इससे पहले भी कुत्तों की झुंड ने गांव में दो महिलाओं को नोंच -नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था.

शौच करने गई महिला को मार डाला
घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव की है. बताया जा रहा है कि आज सुबह बछवाड़ा निवासी कुमार शर्मा की पत्नी शौच के लिए गई थी और उसी वक्त आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. साथ ही साथ कुत्तों ने उक्त महिला के शरीर को पूरी तरह क्षत-विक्षत कर लहूलुहान कर दिया. फिलहाल स्थानीय लोगों के द्वारा बछवारा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Chhapra Hooch Tragedy: छपरा में जहरीली शराब का कहर! 5 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

6 महीने में 4 लोगों की मौत
बता दें कि जिले में लगातार हो रहे आवारा कुत्तों के हमले के बाद भी प्रशासन के द्वारा अभी तक आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पिछले 6 माह के दौरान बछवारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कुत्तों ने 4 लोगों की नोच नोच कर जान ले ली. लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी अब तक इस दिशा में कोई भी काम नहीं किए गए हैं. इससे लोगों में खासी नाराजगी है.

इनपुट- जितेंद्र चौधरी

Trending news