मधुबनी: Madhubani News: मधुबनी प्रखंड क्षेत्र में तेंदुआ पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेदुए के दहशत का आलम यह है कि किसान अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं और नहीं अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में कैंप कर तेंदुए की निगरानी में जुट गई है. दरअसल वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व (VTR) जंगल से भटककर तेंदुआ दियारावर्ती इलाके में पहुंच गया है, जिसके बाद लोगों में भय का माहौल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तेंदुआ के आतंक से दहशत में गांव के लोग 
मिली जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने जिले धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ पंचायत के छितौना टोला गांव निवासी मैनेजर बिन की एक बकरी का शिकार किया है. इसके अलावा तेंदुए ने अब तक दो कुत्तों को भी अपना शिकार बना लिया है. जिसे देख गांव के लोग डरे हुए हैं. हालांकि, कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां रेस्क्यू के लिए पहुंची. 


वन विभाग की कार्यवाही 
वन विभाग के टाइगर ट्रैकर सर्वेंदर यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची है और पदचिन्हों से तेंदुए की पहचान हुई है. टाईगर ट्रेकर ने आगे बताया कि खेतों व सरेह में काफी गन्ना होने से तेंदुआ अभी पकड़ से बाहर है. आशंका जताई जा रही है कि भीड़ व वन विभाग की टीम को देखकर तेंदुआ किसी गन्ने की खेत में छिप गया है. लिहाजा जरूरत है कि VTR द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाये ताक़ि समय रहते तेंदुए को पकड़ा जा सके और कोई अनहोनी न हो. साथ ही ग्रामीणों के अंदर फैले भय को भी दूर किया जा सके, क्योंकि न बच्चे अकेले स्कूल जा पा रहे हैं और न किसान अपने खेतों की ठीक ढंग से देखरेख ही कर पा रहे हैं.


इनपुट- इमरान अजीज


ये भी पढ़ें-जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश और लालू यादव पर साधा निशाना, दिया खुला चैलेंज