मधुबनी के सड़क हादसे में तीन की मौत और चार घायल, पुलिस जांच में जुटी
ट्रैक्टर ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में डेढ़ वर्षीय मासूम समेत पिता पुत्र की मौत हो गई. वहीं घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मधुबनी : अररिया ओपी थाना के चिरकूटा चौक के पास एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घायलों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि ट्रैक्टर ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में डेढ़ वर्षीय मासूम समेत पिता पुत्र की मौत हो गई. वहीं घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार ऑटो ने बांस से लदे ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी, इस दौरान बाइक चालक भी चपेट में आ गया. जिसमें ऑटो सवार डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई. दिनेश महतो उसकी पत्नी रिंकू देवी गंभीर रूप से घायल है. दिनेश कुमार नेपाल का निवासी बताया जा रहा है. घटना में यात्री रंजीत कुमार और ऑटो चालक कमलेश भी घायल है. घटना की चपेट में झंझारपुर कोर्ट से बाइक से गांव जमैला लौट रहे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक बाप बेटे की पहचान जमैला गांव निवासी नूर मोहम्मद और उसके पुत्र मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. तीन मौत से इलाके में दहशत है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम चिरकूटा चौक के पास एनएच 57 पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. इस पीड़ितों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इनपुट- बिंदु ठाकुर
ये भी पढ़िए- ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर