मधुबनी: मधुबनी में महिला कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल के ऊपर मनमानी तरीके से कॉलेज के संचालन का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर प्रिंसिपल के खिलाफ की नारेबाजी. मुख्यालय स्थित एक मात्र महिला कॉलेज जेएमडीपीएल महिला कॉलेज की सभी छात्राएं कॉलेज की प्रिंसिपल मीना प्रसाद के मनमानी रवैए को लेकर सड़क पर उतरी. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर अवैध तरीके से पैसा वसूली का आरोप लगाया. आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय के प्रिंसिपल मीना प्रसाद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और कई घंटे तक महिला कॉलेज रोड को सड़क को छात्राओं ने किया जाम.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया. छात्राओं की मुख्य मांग सभी वर्गों का वर्ग संचालन नियमित रूप से कराई जाए.कॉलेज काउंटर पर नाजायज तरीके से छात्राओं से जबरन वसूली पर रोक लगाई जाए. प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से प्रैक्टिकल में जबरन पैसे की उगाही किया जाता है.महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को अविलंब पूरा किया जाए. कॉमन रूम सहित कई अन्य मांगों को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया.


छात्राओं ने कहा कि सरकार एक तरफ कहती है कि बच्चों का 74 फीसदी उपस्थति अनिवार्य है. लेकिन अगर सभी बच्चे आ जाते हैं तो महाविद्यालय में बैठने की जगह नहीं होती है. इसके अलावा कक्षाओं में बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है. विद्या में खामियां होने के बाद भी छात्राएं लगातार इस महिला केज में नामांकन कराती हैं. इसके अलावा स्कूल में कोई भी काम करवाना होता है तो बिना बात के यहां पैसे की डिमांड की जाती है.


इनपुट- बिंदु भूषण


ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, बजट सत्र में शामिल होने की नहीं मिली इजाजत