Begusarai: बिहार के बेगूसराय में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा परवल की लहलहाती फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके बाद से पीड़ित किसान का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है. उसने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परवल की खेती पर डाला एसिड
दरअसल ये घटना बेगूसराय के खोदावंदपुर दौलतपुर गांव की है. यहां पर परवल की लहलहाती फसल में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा एसिड ड़ालकर फसल को बर्बाद कर दिया गया. जिसके बाद से किसान का रो रोकर बुरा हाल है, पीड़ित किसान राजेश कुमार महतो ने इस घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दी है. अपनी रिपोर्ट में किसान ने बताया है कि दौलतपुर पंचायत के जिलायत बहियार में उसकी जमीन है. जिसमें ग्यारह कट्ठा जमीन पर उसने परवल की खेती की हुई थी. 


कड़ी कार्रवाई की मांग की
उसने आगे बताया कि परवल की खेती करने में हजारों रुपय खर्च हुए थे. किसान ने आवेदन में लिखा कि कड़ी मेहनत के बाद परवल की अच्छी फसल हुई थी. वहीं, शरारती तत्वों के द्वारा लगभग सात कट्ठा परवल के पौधों पर एसिड डाल दिया. जिसके कारण परवल की सब्जी की खेती बर्बाद हो गई. परवल के सारे पौधे जल गए. जिसके बाद से किसान का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद किसानों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


ये भी पढ़िये: बोकारो स्टील प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी बाल-बाल बचे, गिरा बड़ा स्ट्रक्चर


ये भी पढ़िये: Jharkhand: प्रधान सचिव के ट्रांसफर को लेकर राजभवन गंभीर, मुख्य सचिव से पूछा सवाल