Trending Photos
Ranchi: हेमंत सरकार ने हाल में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. जिसके बाद योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला था. जिस पर अब राज्यपाल के प्रधान सचिव के ट्रांसफर को लेकर राजभवन और सरकार में खींचतान बनी हुई है. इस मामले को लेकर राजभवन राजपाल रमेश बैस के प्रधान सचिव के ट्रांसफर काफी ज्यादा गंभीर है.
खबरों की माने तो राजभवन ने प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से पूछा था कि बिना उनसे पूछे किन हालातों में उनके प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी का ट्रांसफर ट्रांसफर हुआ है. जिसके बाद प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह राजभवन भी आए थे. इस दौरान राज्यपाल ने इस ट्रांसफर पर विरोध जताया था.
गौरतलब है कि इस ट्रांसफर एक अनुसार डॉक्टर कुलकर्णी को राज वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि राहुल शर्मा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस मामले को लेकर राजभवन ने प्रभारी मुख्य सचिव से कहा कि वो इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से बात करेंगे.
सरकार के द्वारा किये गए तबादले की लिस्ट: