बेगूसराय:  बेगूसराय में आज संपन्न हुए पॉलिटेक्निक की परीक्षा मे एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी ओमर बालिका उच्च विद्यालय सेंटर से की है. युवक की पहचान अरवल जिला के पुरनियां निवासी सुदर्शन सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस संबंध में बताया जा रहा है कि ओमर बालिका उच्च विद्यालय सेंटर पर आज हजारों छात्र पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने के लिए शामिल हुए थे. इसी बीच पकड़े गए युवक को देखकर शक हुआ तो उसे धर दबोचा गया. युवक पर परीक्षा के दौरान नक़ल करने का आरोप है. ग्राम पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों का कहना है कि मुन्ना भाई की मूवी से परीक्षा में नकल करना का आइडिया आया था. फिल्म की तर्ज पर आधिकनिक डिवाइज लेकर नकर कर रहे थे. चैकिंग के दौरान पकड़े गए.  


इस घटना के सामने आने के बाद मुन्ना भाइयों में हड़कंप मचा हुआ है. बताते चले की आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई सेंटरों पर पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों छात्र और छात्राएं शामिल हुए. सभी सेंटरों पर जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया गया, तो उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा. 


इनपुट- जितेंद्र चौधरी


ये भी पढ़िए-  Opposition Unity: मेंढ़क तौलने जैसा है विपक्षी एकता! AAP ने अब राहुल गांधी को लेकर रख दी नई शर्त