बेगूसराय में गला रेत कर हत्या कांड से पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bihar Police: बेगूसराय में 1 दिसंबर की रात छोटू कुमार के हत्या मामले को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया हुआ खून लगा चाकू और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
बेगूसराय:Bihar Police: बेगूसराय में 1 दिसंबर की रात छोटू कुमार के हत्या मामले को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया हुआ खून लगा चाकू और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छोटू कुमार का पकड़े गए आरोपी के घरों में महिलाओं के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी से नाराज होकर आरोपियों ने एक साजिश रच कर छोटू कुमार की घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी थी.
गला रेत कर हत्या
दरअसल बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा बड़खुट गांव में 1 दिसंबर की रात छोटू कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसका शव सुबह में परिजनों को मिली थी. इस मामले में तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिस टीम ने टेक्निकल और मैनुअली अनुसंधान के बाद हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में बछवाड़ा के संजय राम और श्याम बाबू राय जबकि समस्तीपुर जिले का पप्पू राम शामिल है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लोगों को मिली मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा व दवाइयां
आरोपियों के महिलाओं से प्रेम प्रसंग
गिरफ्तार आरोपियों के महिलाओं के साथ मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में प्रयोग किया हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है और सभी साक्ष्य आरोपियों के विरुद्ध मौजूद है. इसको लेकर जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के तहत मामले को चलाया जाएगा. बता दें कि घटना वाले दिन बछवारा थाने की पुलिस कई घंटे के बाद मौके पर पहुंची थी. इस से नाराज होकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा भी शुरू कर दिया था.
इनपुट- राजीव कुमार