सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में दो अलग-अलग स्थानों पर डबल मर्डर से सनसनी फैली हुई है. एक तरफ सनकी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार हो गया, तो वही दूसरी ओर बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. जिले में चार हत्याओं से इलाके में हड़कंप मच गया है. इधर, पुलिस भी जिले में डबल मर्डर को सुलझाने में जुटी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतामढ़ी में पिता बना पत्नी और बच्चों का हत्यारा
बता दें कि आरोपी रौशन नेपाल का रहने वाला है, जो अपने पत्नी और बच्चे को ससुराल लाने के बहाने सीतामढ़ी ले कर आया था और बड़हरवा गांव के समीप खेत मे इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि आरोपी रौशन दो शादी कर चुका है पहली शादी जिले के सोनवरसा प्रखंड के इनरवा गांव में हुई शालू से हुई थी. शालू को अपने बच्चों के साथ मायके पहुंचाने के बहाने नेपाल से सीतामढ़ी ले कर आया था उसके बाद डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव के समीप खेत में रौशन ने अपने दो बच्चों और पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.


बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से की हत्या
वहीं दूसरी ओर महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर सुमौल गांव की है. बता दें कि आरोपी ने बुजुर्ग सीताराम राय पत्नी फूलों देवी की धारदार हथियार से उनके घर में ही सोए अवस्था में हत्या कर दी. आशंका जताई जा रही है कि रुपये के लेन देन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक सीताराम राय ब्याज पर रुपया देने का काम किया करते थे. 


घटना पर क्या कहते है एसपी
सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस पूरे मामले में फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इन दोनों मामलों में संबंधित आरोपियों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी. फिलहाल, हत्या किन कारणों से की गई है, इसका पता नहीं चल सका है.


इनपुट- त्रिपुरारी शरण


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: बिहार में पटना छात्र संघ चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, जानें बिहार-झारखंड की सभी बड़ी खबरें यहां