दीपक प्रकाश बने झारखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने लगाई मुहर
Advertisement

दीपक प्रकाश बने झारखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने लगाई मुहर

बीजेपी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण गिलुवा की जगह दीपक प्रकाश को दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार के दिन दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. इससे पहले वह प्रदेश में बीजेपी के महामंत्री के रूप में पदस्थापित थे. 

दीपक प्रकाश बने झारखंड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद त्याग दिया था. इसके बाद से ही पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए दो महीने से भी अधिक समय लग गए. मंगलवार को पार्टी आलाकमान ने झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक प्रकाश के नाम पर मुहर लगा दी है.

बीजेपी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण गिलुवा की जगह दीपक प्रकाश को दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार के दिन दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. इससे पहले वह प्रदेश में बीजेपी के महामंत्री के रूप में पदस्थापित थे. 

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने पत्र के जरिए एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. पत्र में कहा गया कि दीपक प्रकाश को बीजेपी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. पार्टी आलाकमान से और पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

इससे पहले पार्टी की विधानमंडल की बैठक में बाबूलाल मरांडी को पार्टी की ओर से विधायक दल का नेता चुना गया था. विधानसभा में सहमति के बाद बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष के रूप में बाबूलाल मरांडी सदन में नेतृत्व करेंगे. पिछले ही दिनों गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का बीजेपी में विलय हुआ था.