देवनगरी देवघर जूझ रहा पानी की समस्या से, युद्धस्तर पर पानी आपूर्ति का निकाला गया समाधान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar625671

देवनगरी देवघर जूझ रहा पानी की समस्या से, युद्धस्तर पर पानी आपूर्ति का निकाला गया समाधान

ऐसे में निगम सालों भर लोगों को जलापूर्ति करने के लिए पसीना बहाता रहता है. घर-घर जल आपूर्ति पाइपलाइन से पहुंचाने के लिए निगम लगातार कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके सार्वजनिक जगहों पर भी एक दिन छोड़कर पानी आता है ऐसे में लोग पानी स्टॉक कर के रखते हैं ताकि जरूरत के समय इस्तेमाल करने के लिए पानी रहे. 

देवनगरी देवघर में पानी की भारी समस्या.

धनबाद: झारखंड में देवघर बाबा भोलेनाथ की नगरी जहां 1 साल में एक करोड़ से भी ज्यादा भक्त आते हैं. वहां एक अलग ही तरह की समस्या ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. यहां पानी की समस्या सालों भर बरकरार रहती है. जिस तरीके से निगम की आबादी बढ़ी है, उसके अनुसार पानी के स्रोत नहीं बढ़ सके. दूसरी तरफ लगातार जल स्तर नीचे जा रहा है. हालत यह है कि देवघर के साथ ही सीधी क्षेत्र आज ड्राई जोन में तब्दील हो चला है. 

ऐसे में निगम सालों भर लोगों को जलापूर्ति करने के लिए पसीना बहाता रहता है. घर-घर जल आपूर्ति पाइपलाइन से पहुंचाने के लिए निगम लगातार कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके सार्वजनिक जगहों पर भी एक दिन छोड़कर पानी आता है ऐसे में लोग पानी स्टॉक कर के रखते हैं ताकि जरूरत के समय इस्तेमाल करने के लिए पानी रहे. 

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भरोसा दिलाया है कि पुनासी जलाशय योजना जल्द शुरू होगी. इससे बहुत जल्द ही देवघर को 24 घंटे पानी मिल सकेगा. हालांकि, जब तक यह कार्य पूरा नहीं हो जाता है, यह कहना मुश्किल है कि पानी की समस्या और कितने दिनों तक यूं ही बनी रहेगी. 

देवघर के लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं. ऐसे में मीडिया संवाददाता नगर निगम और जलापूर्ति का रियलिटी चेक भी किया जा रहा है ताकि इसका समय रहते निपटारा कर लिया जाए.