Trending Photos
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना है. जल्द ही अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसा जायेगा.
वही, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) को राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने और बिहार की राजनीति से अलग करने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में किसी की छुट्टी नहीं होती है और ना ही किसी को आगे बढ़ाया जाता है. पार्टी जो दायित्व देती है उसे सब निर्वाहन करते हैं.
बिहार में मध्यावधि चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होगा. एलजेपी के राचिराग पासवान को इस तरह के बयान से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चिराग पासवान (Chirag Paswan) को नसीहत दे रहा हूं कि वे अपनी पार्टी को बेहतर तरीके से चलायें. NDA के सारे विधायक एकजुट हैं. कहीं से कोई दिक्कत नहीं होने वाली.
बता दें कि बिहार में एनडीए की जीत के साथ ही यह चर्चा भी जोरों पर थी कि विधायकों की टूट हो सकती है. फिर मध्यावधि चुनाव भी. इसको लेकर तमाम सियासी दलों से बयानबाजियां होती रहती हैं.