बिहार: हर तरफ मकर संक्रांति की धूम, कड़ाके की ठंड में भी गंगा घाट पर लोगों की भीड़
Advertisement

बिहार: हर तरफ मकर संक्रांति की धूम, कड़ाके की ठंड में भी गंगा घाट पर लोगों की भीड़

इस मौके पर गंगा में आस्था की लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. पटना में गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.

पटना में गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.

पटना: देशभर में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जा रही है. इस मौके पर बिहार में गंगा में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. पटना में गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.

पटना और आस-पास की सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. इस त्योहार के दिन स्नान, दान के साथ भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है. हालांकि, कहीं-कहीं ये त्योहार 14 जनवरी को भी मनाया गया.
 
मकर संक्रांति के दिन पटना के सभी गंगा घाट पर हर साल लोगों की भारी भीड़ उमरती है. इस साल भी कड़ाके की सर्दी और कुहासे के बाद भी पटना के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.

लोग गंगा में डुबकी लगाकर तिल से बनी चीजों को दान कर रहे हैं. आपको बता दें कि बुधवार को सुबह से मकर संक्रांति का मुहुर्त शुरू हो गया है. सुबह 7:19 से 12:31 तक दान-पुण्य के लिए सही समय है इस दिन तिल से निर्मित वस्तुओं के साथ खिचड़ी का दान करने का विशेष महत्व है.