Dhanbad: झारखंड की कोयला राजधानी धनबाद (Dhanbad) में आज दिन दहाड़े हुए बम धमाके में तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए है. जिनका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान झाड़ी में पड़े एक डिब्बे को उन्होंने खोल दिया, जिससे वहां जोरदार धमाका हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, केंदुआडीह थाना क्षेत्र के मछली पट्टी निवासी अजय हाड़ी का पुत्र बादल (9), स्वर्गीय शिवू हाड़ी का पुत्र दिनेश (10) और बजरंगी तुरी का पुत्र विवेक (10) पास ही कांचा खेल रहे थे. इसी दौरान झाड़ियों में एक टिन का डिब्बा पड़ा था. जो सेलो टेप से पूरी तरह पैक किया गया था. जिज्ञासावश बच्चों ने उस टिन के डिब्बे को खोल दिया. डिब्बा खुलते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे तीनों बच्चे वहीं घायल होकर गिर पड़े.


ये भी पढ़े- Dhanbad Samachar: कोयले के चूल्हे ने ले ली जान, दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत


वहीं, बम के धमाके को सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तीनों बच्चों को तत्काल केंदुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल तीनों बच्चों में 10 वर्षीय विवेक गंभीर बताया जा रहा है. जिससे तत्काल रेफर कर एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. कुछ समय बाद प्राथमिक इलाज के बाद बाकी दोनों बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) भेज दिया गया है.


ये भी पढ़े- Dhanbad में बिना Helmet नहीं मिलेगा Petrol, जारी हुआ है परिवहन विभाग का नया फरमान


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस बम धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.


(इनपुट-नीतेश)