Dhanbad Samachar: कोयले के चूल्हे ने ले ली जान, दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar838008

Dhanbad Samachar: कोयले के चूल्हे ने ले ली जान, दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

Dhanbad Samachar: ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने अपने चारों तरफ तिरपाल का घेरा लगा रखा था. इसके अंदर ही कोयले का चूल्हा जलाकर खाना पकाते थे.

मजदूरों के मौत की घटना की जांच करती पुलिस.

Dhanbad: धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड नगरीकला पंचायत के रंगलीटांड में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. ये तीनों मजदूर ईंट भट्ठे में काम करते थे. मृतकों के नाम मिथुन भूमिज, प्रनतोष भूमिज एवं प्रदीप मुरा बताया जा रहा है. शुक्रवार सुबह तीन मजदूरों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी है.

शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए धनबाद (Dhanbad samachar) भेजा गया है. मौत के कारणों की स्पष्टता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. लेकिन शुरुआती तौर पर मामला दम घुटने से ही मौत का ही लग रहा है.

ये भी पढ़े- Jharkhand: Dhanbad में Masas और BJP समर्थकों में भिड़ंत | CISF और Police किये गये तैनात

तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला के सोनू साह की ईंट भट्ठी में तीनों मजदूर काम करते थे. भट्ठा के पास ही खुले आसमान के नीचे एक झोपड़ी बनाकर तीनों रहते थे. ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने अपने चारों तरफ तिरपाल का घेरा लगा रखा था. इसके अंदर ही कोयले का चूल्हा जलाकर खाना पकाते थे.

शुक्रवार सुबह मजदूर काम पर नहीं पहुंचे तो ईंट भट्ठा मालिक सोनू साह मजदूरों को खोजने के लिए पहुंचे. उन्होंने देखा कि तीनों मजदूर अचेत पड़े हैं. चूल्हे पर एक देगची चढ़ी हुई है और धुआं निकल रहा है. इसके बाद साह ने स्थानीय मुखिया मीणा देवी और तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार को घटना की जानकारी दी. तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले थे.

ये भी पढ़े- Dhanbad में बिना Helmet नहीं मिलेगा Petrol, जारी हुआ है परिवहन विभाग का नया फरमान

घटना की सूचना मिलने के बाद कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम और तेतुलमारी थानेदार मनीष कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.