बोकारो: पूरे देश में आज आजादी की 75 वी वर्षगांठ बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर पूरे भारत में झंडोत्तोलन किया गया. देशभर में आजादी की 75 वी वर्षगांठ को बड़े उल्लास के साथ मनाया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन झारखंड के बोकारो जिले में बड़ा हादसा हो गया. बोकारो के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जब्कि दो जवान घायल हो गये. यह घटना सेक्टर 12 स्थित बोकारो पुलिस लाइन में हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 हजार वोल्‍ट का लगा करंट
बताया जा रहा है कि सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर झंडोत्तोलन की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान झंडे की पाइप को खड़ा करने के लिए जैसे ही ऊपर उठाया गया, वह ऊपर से गुजरे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे सफाईकर्मी एलेक्जेंडर की तत्काल मौत हो गयी. हादसे में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा एवं करन मिंज गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Janmashtami 2022: 18 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगी दही हांडी प्रतियोगिता, विजेता को मिलेंगे इतने रुपये


पुलिस लाइन में छाया मातम
इस हादसे की वजह से बोकारो पुलिस लाइन में मातम का माहौल है. हादसे पर बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा और सार्जेंट मेजर अजित कुमार झा ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही सिटी डीएसपी को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि रविवार देर शाम रांची में कांके थाना इलाके में झंडा फहराने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी थी.


(आईएएनएस)