बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ क्रांतिकारी मजदूर यूनियन 28 नवंबर को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय कोक ओवन के सामने विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन करेगी. पिछले दिनों एक मजदूर की मौत मामले में मृतक के परिजनों को न्याय व हक दिलाने की मांग को लेकर संघ आंदोलन करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्याय नहीं मिला तो अनिश्चित काल के लिए बंद होगा कामकाज
किम्स के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर तय समय सीमा में न्याय नहीं मिला तो कोक ओवन का धुआं अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा की आज बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन जिस प्रकार से मजदूर विरोधी नीति अपनाएं हुए है ऐसे में सेल के इतिहास में किसी प्रबंधन के कार्य काल में पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ठेका मजदूर की हालत तो और भी दयनीय है, एक तरफ जहां ठेका मजदूर मिनिमम वेज को तरस रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अगर कार्य के दौरान उनके साथ कोई हादसा हो जाता है, तो वर्तमान प्रबंधन साजिश कर दुर्घटना को बीमारी घोषित कर मृतक के आश्रितों का भी शोषण करने की नीति पर काम कर रही है.


15 अक्टूबर को मजदूर नंदकुमार की हुई थी मौत
यूनियन नेता राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर को मजदूर नंद कुमार की हत्या हुई थी. नंदकुमार 15 अक्टूबर को द्वितीय पाली में कोक ओवन में बैटरी नंबर 2 में लीड लुटिंग का कार्य कर रहे थे, रात्रि 9:45 बजे ओवन टॉप पर ही वो फिसल कर गिर पड़े. गिरने के बाद उनके शरीर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से जल गया. प्लांट मेडिकल ने भी अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि स्वर्गीय नंदकुमार बैटरी नंबर 2 पर कार्य करते हुए गिर पड़े साथ ही प्लांट मेडिकल का रिपोर्ट यह भी दर्शाता है कि उनका पल्स,ब्लड प्रेशर और हार्ट सामान्य रूप से काम कर पर कर रहा था. प्रबंधन ने दुर्घटना को छिपाने के लिए बीजीएच में नंद कुमार का जलने का इलाज भी नहीं होने दिया जिसके कारण एक और गरीब ठेका मजदूर प्रबंधन की तानाशाही नीति के कारण मौत के मुंह में चला गया. 


इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: बिहार में उठी लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग, जानिए राज्य की बड़ी खबरों के अपडेट यहां