भोपाल में आग ने उजाड़ा परिवार, जिंदा जले पति-पत्नी की हड्डियां और राख मिली, धुएं से हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2515269

भोपाल में आग ने उजाड़ा परिवार, जिंदा जले पति-पत्नी की हड्डियां और राख मिली, धुएं से हुआ खुलासा

Bhopal Fire News: राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के एक घर में आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जल गए. आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है. यह हादसा है या हत्या? पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

फाइल फोटो

Bhopal Fire News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जल गए. आग से जलकर घर का पूरा सामान राख हो गया है. वहीं, बिस्तर पर पति-पत्नी के के हड्डियों की राख मिली है. जिसे पोटलियों में बांधकर पुलिस जांच के लिए ले गई है. 

जानिए पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी का है. जहां घरों से धुंआ निकलता देख पड़ोसियों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, जब परिजन दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो बिस्तर पर सतीश और आमृपाली के शव झुलसे पड़े थे. वहीं, आग से पूरे घर का सामान जल गया था. पुलिस दोनों के शव को पोटली में बांधकर जांच के लिए ले गई. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

बता दें कि जाटखेड़ी निवासी 26 वर्षीय सतीश बिराड़े की शादी तीन साल पहले महाराष्ट्र की 24 वर्षीय आमृपाली से हुई थी. दोनों की अब तक कोई संतान नहीं थी. शादी के बाद सतीन ने माता-पिता के घर के पास नई बस्ती में घर बनाया था. जिसमें पति-पत्नी साथ रहते थे. सुबह जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देख पुलिस और सतीश के परिजनों को सूचना दी. 

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस टीम को सतीश बिराड़े और आमृपाली के शव राख की अवस्था में मिले. वहीं, घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया था. फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शुरुआती जांच के मुताबिक, माना जा रहा है कि पति-पत्नी  ने आग लगाकर सुसाइड किया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टी नहीं की है. पुलिस इसे हादसा भी मान रही है. अभी जांच के बाद ही आग लगने के सही वजह का पता चल पाएगा. 

पुलिस के मुताबिक, जिस सिंगल बेड पर सतीश और आमृपाली सो रहे थे, उसका प्लाईबोर्ड भी पूरी तरह जलकर राख हो गया था. बेड का प्लाईबोर्ड इस तरह जला था कि दोनों के शव बेड के बॉक्स में रखे बर्तनों में जा गिरा था. शरीर से मांस जलकर राख हो था. सिर्फ हड्डियां बची थी. जिसे कपड़ों में बांधकर जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी हुई है कि बिस्तर के पास ऐसी कौन-सी वस्तु थी जिससे आग फैल गई.

ये भी पढ़ें- MP News: मोहन सरकार लगाएगी फायर सेफ्टी टैक्स, तैयारी पूरी; जल्द बनेगा कानून

Trending news