NEET Paper Leak: नीट मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, धनबाद में तालाब से बरामद हुए अहम सुराग
NEET paper leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक तालाब से बोरा बरामद किया है. जिससे कई अहम सुराग बरामद हुए हैं.
धनबाद: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सीबीआई की टीम इस मामले की जांच के लिए धनबाद पहुंची. पटना से धनबाद पहुंची सीबीआई की टीम एक बार फिर से धनबाद के सुदामडीह थाना इलाके के एक तालाब में जांच की. जहां जांच के दौरान तालाब से एक बोरा बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि उस बोरे के भीतर से कई मोबाइल सेट्स और कुछ अन्य सामग्री जब्त हुई है. टीम को स्थानीय थाने की टीम सहयोग कर रही थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद सीबीआई एसपी भी इस छापेमारी में सहयोग कर रहे थे. छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री को लेकर टीम पटना रवाना हो गयी है. जानकारी के अनुसार कंबाइंड बिल्डिंग से एक युवक को भी सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर तालाब से सामग्री जब्त की गई है. हालांकि सीबीआई द्वारा फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है.
बता दें कि नीट पेपर लीक मामले का धनबाद से कनेक्शन गहराते जा रहा है. बीते दिनों पटना और दिल्ली की सीबीआई टीम ने धनबाद में कार्रवाई करते हुए तीन लड़कों को हिरासत में लिया था. जिसमें से एक आरोपी लीक पेपर को हल करने का आरोपी एम्स छात्र सरायढेला क्षेत्र का रहने वाला था. सीबीआई टीम छात्र के अलावा झरिया से भी दो लड़कों को उठा अपने साथ ले गई थी. बता दें कि सीबीआई की टीम ने इससे पहले धनबाद के सरायढेला के बापू नगर बिंदु अपार्टमेंट में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया था. सीबीआई उसे पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं आज तालाब से बरामद सामान के बाद नीट पेपर लीक मामले में धनबाद का कनेक्शन और गहरा गया है.
इनपुट- नितेश मिश्रा
ये भी पढ़ें- 'सुधर जाओ भानु, मैं मंत्री हूं...', इरफान अंसारी ने किसे दी चेतावनी?