धनबाद: धनबाद की बेटी अंदिता दास किशोर ने पूरे शहर और राज्य का नाम रोशन कर दिया है. अंदिता का चयन अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है. इस खबर के बाद से अंदिता के परिवार में उत्सव का माहौल है, वहीं धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के पदाधिकारियों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंदिता के सम्मान में डीसीए ने काको में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया, जहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अंदिता ने अपने चयन के लिए बीसीसीआई, जेसीए और डीसीए का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना था और मैं इसे हासिल करके बेहद खुश हूं. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी कि देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं. अंदिता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था. उन्होंने कहा कि अंदिता हमेशा क्रिकेट के लिए समर्पित रही. उसने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. आज उसका सपना पूरा हुआ, और हमें उस पर गर्व है.


साथ ही डीसीए और जेसीए के पदाधिकारियों ने भी अंदिता के चयन को धनबाद के लिए गर्व की बात बताया. डीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि धनबाद की बेटी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होना हमारे लिए गर्व की बात है. यह सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. हम धनबाद से और अधिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में देखने की उम्मीद करते हैं. अंदिता की इस उपलब्धि से शहर के युवा क्रिकेटरों में भी जोश और उत्साह देखा जा रहा है. अंदिता ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से यह दिखा दिया कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं. इस उपलब्धि ने धनबाद और झारखंड के क्रिकेट प्रशंसकों को गर्व और खुशी से भर दिया है. सभी की उम्मीदें अब अंदिता के बेहतरीन प्रदर्शन और देश का नाम रोशन करने पर टिकी हैं.


इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा


ये भी पढ़िए- बिहार में शुरू हुई 'हाईजैक पॉलिटिक्स', तेजस्वी के बयान पर BJP का जोरदार पलटवार