धनबाद : धनबाद जिले के बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल में एक बार फिर जमकर हंगामा देखने को मिला है. अदअसल, अस्पताल में रुपये जमा नहीं करने के नाम पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ धक्का मुक्की तथा मारपीट की गई. जिसके बाद अस्पताल परिषर में जमकर हंगामा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष्मान कार्ड पर लाखों रुपये की करी मांग
बता दें कि धनबाद के तेलीपाड़ा के रहने वाली उषा देवी को सर में चोट लगाने के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया था. अस्पताल में भर्ती के समय अस्पताल प्रबंधक के तरफ से आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज करने की बात कही गई थी. उसके बाद भी हमसे 25 हजार रुपये जमा करवाया लिए गए. इसके बाद प्रबंधक हमसे पैसे की मांग कर रहे है. पूछे जाने पर कहा जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड में यहां इलाज नहीं किया जाता है. वहीं अस्पताल प्रबंधक मरीज के परिजन के ऊपर अस्पताल के गार्ड से मारपीट और डॉक्टर के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है.


इलाज के लिए अब तक एक लाख रुपये ले चुका है अस्पताल
मरीज का बेटा बहादुर रक्षित ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से एडमिट के दौरान करीब 40 से  50 हजार खर्च बताया था. इसके बाद यहां एडमिट किया. आज 10 दिन हो गया है, लेकिन मरीज में किसी तरह का कोई सुधार नहीं है. जबकि 10 दिन में 1 लाख रूपये अब तक ले चुके है और आगे पैसा जमा करने को बोल रहे है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जल्द ही पैसा जमा नहीं किया तो इलाज सही से नहीं किया जाएगा. साथ ही मरीज को जान से मार देने का धमकी दे रहा है. मरीज की बेटी पूजा ने जे पी अस्पताल के कर्मी के ऊपर छेड़खानी तथा धक्का मुकी और अभद्रता से बात करना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने हंगामे को शांत करा दिया है और अस्पताल प्रबंधक ने मरीज को रेफर करने की बात कह रही है.


ये भी पढ़िए- भाजपा से अलग होते ही महाभारत पर उतरी जेडीयू, अभिमन्यू की भूमिका में जनर आए उपेंद्र कुशवाहा