बोकारो : बोकारो के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के नरकेरा गांव में बीते 25 अक्टूबर को दिन दहाड़े कलावती देवी नामक 40 वर्ष की महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.  घटना के 20 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने एवं घटना का खुलासा नहीं होने पर नरकेरा गांव सहित आसपास के पांच गांवों के लोग आक्रोशित हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत इतना है कि घटना के अगले दिन से ही आसपास के गांवों की एक भी बालिका विद्यालय पढ़ने नहीं जा रही हैं. यहां के बालिकाएं भोजुडीह स्थित विद्यालय जाती थीं लेकिन घटना के बाद डरे हुई हैं. पुरुष सदस्य काम के लिए कहीं भी जाने पर शाम तक घर लौटने की अनिवार्यता लेकर निकलते हैं. लोग शाम ढलते ही घर में दुबक जा रहे हैं.


खौफ का आलम ये है कि दिन के समय कोई अनजान आदमी गांव में कुछ बेचने आता है तो गांव की महिलाएं वो युवतियां सामान खरीदने के लिए पास नहीं जा रही हैं. फेरी वाले के जाने के बाद ही कोई युवती वो महिला घर से निकलती हैं. इस घटना के बाद से पोलकिरी, नारकेरा, कंचनपुर, बोस्की, लंकाटांड के ग्रामीण खासकर महिलाएं डरी सहमी जिंदगी जी रही हैं.  बीते दिन गांव मे रात लगभग सात बजे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी तो उन्हें श्मशान ले जाने के लिए काफी जद्दोजहद करने के बाद मात्र पांच या सात लोग ही इकट्ठा हो पाए थे. जबकि सामान्य दिनों में पूरे गांव के लोग मृतक के घर जाते थे. 


वहीं इस पूरे मामले में कुछ भा कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार के लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. पीड़ित परिवार के उमेश माहथा वो मृतका के पति जवाहरलाल माहथा ने बताया कि घटना के बीस दिन बाद भी किसी प्रकार का कोई करवाई होते न देख ध्यर्य टूटने के साथ ही पुलिस पर से विश्वास उठ रहा है. घटना के दो-तीन दिन तक  पुलिस गांव का दौरा कर जांच पड़ताल कर रही थी लेकिन अब कोई भी पुलिस वाला गांव नहीं आता है. बल्कि अब थाने बुलाकर ही पूछताछ की जा रही है. बताया कि मंगलवार को इस संबंध में चंदनकियारी विधायक से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने की मांग चंदनकियारी पुलिस समेत बोकारो पुलिस अधीक्षक से की. 


घटना के बाद से पंचायत के मुखिया कई बार मृतक महिला के घर पहुंचे और बच्चों को ढांढस बंधाया. मुखिया रेखा देवी ने बताया कि घटना के इतने दिनों बाद भी आरोपी को न पकड़ पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है. ऐसी घटना का खुलासा प्रसाशन को जल्द करना चाहिए. नहीं तो चंदनकियारी थाने का महिला मंडल के सदस्यों द्वारा घेराव किया जाएगा. वहीं पुलिस जल्द खुलासा करने की बात कह रही है लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. 
(रिपोर्ट- मृत्युंजय मिश्रा)


ये भी पढ़ें- बिहार के एकमात्र जनजाति बालिका उच्च विद्यालय की स्थिति खराब, हाई कोर्ट ने जताई चिंता