धनबाद: धनबाद जिले के मुगमा शिवडंगाल रेलवे जमीन पर रह रहे लोगों के घरों पर रेलवे का बुलडोजर चला है. रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रेलवे फोर्स के साथ आसनसोल डीआरएम की टीम रेलवे की सुरक्षा के साथ मौके पर पहुंचे. डीआरएम की टीम की देखरेख में तीन बुलडोजरों की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त किया गया. घरों पर बुलडोजर चलता देख वर्षो से रह रहे लोगों के आंखों से आंसू झलक गए. वहीं जगह को खाली कराने पहुंचे पदाधिकारी को लोगों के आक्रोश का भी समाना करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान काफी संख्या में रेल पुलिस एवं निरसा थाना की पुलिस बल भी मौजूद रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि दो दिन पहले ही रेल विभाग द्वारा यह सूचना दिया गया कि सभी को अपना घर खाली कर लेना है. वहीं आज अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर आ गए. हम लोगों को कुछ और समय मिलना चाहिए था. हम लोगों के विस्थापन की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी जो किसी ने नहीं किया. इस ठंड में हम लोग कहां जाएंगे, इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें- BPSC Protest: मुख्य सचिव से मिले BPSC अभ्यर्थी, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम


मौके पर शिव कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने कहा कि यहां पर डीएफसी यार्ड का डेवलपमेंट होना है. इसको लेकर आज 60 घरों को तोड़ा जा रहा है. छोटा आम बोना तक लगभग 130 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है. अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान शुरू हो गया है. इसके बाद कुमारधुबी की ओर अभियान 6 जनवरी और 13 जनवरी को भी चलाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य फ्रेड कॉरिडोर का निर्माण होना है.


इनपुट- नितेश मिश्रा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!