बोकारो में शिवलिंग उखाड़कर ले गए रेलवे अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद दोबारा स्थापित
Jharkhand News: बोकारो में रेलवे के द्वारा शिवलिंग उखाड़े जाने का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद बोकारो पुलिस के माध्यम से बीती रात को शिवलिंग को दोबारा स्थापित किया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह का है.
बोकारो:Jharkhand News: बोकारो में रेलवे के द्वारा शिवलिंग उखाड़े जाने का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद बोकारो पुलिस के माध्यम से बीती रात को शिवलिंग को दोबारा स्थापित किया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह का है. जहां रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच स्थापित शिवलिंग को लेकर ग्रामीणों और रेलवे अधिकारियों के बीच झड़प हो गई.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह में रेलवे ट्रैक के बीच में आ रहे शिवलिंग को हटाने के मामले में रेलवे अधिकारियों रेल पुलिस जवानों को स्थानीय ग्रामीणों से झड़प हो गई. यह विवाद तब सामने आया जब बरसों से स्थापित शिवलिंग को आरपीएफ के द्वारा उठा लेने की बात सामने आई. उसके बाद रविवार को देर शाम हंगामा देखने को मिला. जहां ग्रामीणों ने हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर चास मुफस्सिल और सियालजोरी थाना के पुलिस पहुंचने के बाद शिवलिंग को पुनः उसी जगह पर स्थापित करने के बाद मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें- आज भी ढिबरी युग में जी रहा झारखंड का ये गांव, न सड़क बनी न मिली बिजली
विरोध के बाद दोबारा स्थापित
दरअसल बोकारो तलवाडिया रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम हो रहा है. यहां दोहरीकरण के काम में ट्रैक के बीच में स्थापित शिवलिंग आड़े आ रहा है. जिसके बाद रेल अधिकारियों ने उसे हटाने का निर्णय लिया. वहीं ग्रामीण खरमास होने के चलते शिवलिंग यहां से हटाकर दूसरी जगह स्थापित नहीं करना चाह रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि करीब 200 साल से यहां पूजा कर रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों और आरपीएफ के बीच हंगामा देखने को मिला. बाद में पुलिस आई और हंगामे को शांत करते हुए रात को शिवलिंग को स्थापित किया तब जाकर मामला शांत हुआ.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा