झारखंड : जमशेदपुर को रघुवर सरकार की सौगात, ढाई हजार घरों में पहुंचाया जाएगा पीने का पानी
Advertisement

झारखंड : जमशेदपुर को रघुवर सरकार की सौगात, ढाई हजार घरों में पहुंचाया जाएगा पीने का पानी

जमशेदपुर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो बड़ी योजनाओं की सौगात दी है. पहली सौगात पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की है और दूसरी सौगात सड़क की है. 

झारखंड : जमशेदपुर को रघुवर सरकार की सौगात, ढाई हजार घरों में पहुंचाया जाएगा पीने का पानी

जमशेदपुर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो बड़ी योजनाओं की सौगात दी है. पहली सौगात पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की है और दूसरी सौगात सड़क की है. 4.80 करोड़ रुपये की लागत से जमशेदपुर पूर्वी जलापूर्ति योजना शुरू की गई है. 

पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो रहा है. इसके जरिए ढाई हजार घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. 5 से 6 महीने में ये योजना पूरी हो जाएगी. इसके अलावा बर्मामाइंस छठ घाट से जेम्को तक सड़क बनाई जाएगी...सड़क निर्माण के लिए टेंडर का काम पूरा हो गया है...जून के पहले हफ्ते तक काम पूरा हो जाएगा.

सीएम ने कहा कि अब तक जमशेदपुर शहर में दो तरह की व्वयस्था थी...गैर कंपनी क्षेत्र और कंपनी क्षेत्र...लेकिन अब बस्ती और कंपनी क्षेत्र में कोई फर्क नहीं दिखेगा....

(Exclusive फीचर)