दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह का लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह दुमका के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. पेशे से वकील सिंह झामुमो की केंद्रीय समिति के महासचिव और संथाल परगना प्रमंडल में पार्टी के मुख्य संयोजक थे. दुमका के कुम्हारपाड़ा स्थित सिंह के आवास पर पार्थिव शरीर ले जाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक विजय सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ.” उन्होंने कहा, “सौम्य और सरल स्वभाव के विजय जी ने अपना पूरा जीवन झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पूरा झामुमो परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है.”


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत, ईडी के समन की अवहेलना से जुड़ा है मामला


हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने भी विजय कुमार सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने विजय कुमार सिंह को अभिभावक बताते हुए कहा उनके निधन की खबर हम सभी के लिए पीड़ा और अपूरणीय क्षति लेकर आई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. जेएमएम उनके योगदान और आदर्शों  को हमेशा याद करता रहेगा.


इनपुट- भाषा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!