Motihari: मोतिहारी के रक्सौल सीतामढ़ी रेलखंड फाटक के पास मालगाड़ी का इंजन डिरेल हो गया. इस वजह से रेलवे फाटक के पास घंटों तक जाम लगा रहा. यह घटना 21 अगस्त, दिन बुधवार की है. दरअसल, रक्सौल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया है. रेलवे फाटक बंद रहा, इस वजह से जाम के हालात बन गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों का आना जाना प्रभावित रहा


बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम से बीरगंज ड्राई पोर्ट जा रही मालगाड़ी का इंजन रक्सौल रेलवे स्टेशन के पास पटरी (डिरेल) से नीचे उतर गया. मालगाड़ी रक्सौल-सीतामढ़ी रेल रूट पर रेलवे फाटक के पास पहुंची थी कि इसी बीच इंजन पटरी से नीचे उतर गया. इस कारण रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों का आना जाना प्रभावित रहा. रेलवे के कर्मचारियों को मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तभी जाकर ट्रेन रवाना हुआ.


​यह भी पढ़ें:मोबाइल का टॉर्च दिखाइए तभी होगा इलाज, खुद वेंटिलेटर पर समस्तीपुर सदर अस्पताल!


रक्सौल स्टेशन के पास बीरगंज ड्राई पोर्ट


ध्यान दें कि रक्सौल स्टेशन के पास बीरगंज ड्राई पोर्ट है. यहां पर मालगाड़ी से सामान आता है. इसी रेलवे ट्रैक के पास देश की राजधानी दिल्ली और नेपाल की राजधानी काठमांडू की मेन सड़क का रास्ता भी है. इस वजह से जब मालगाड़ी का इंजन डिरेल हुआ तब फाटक बंद होने से रेलवे के साथ रोड की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई और घंटों जाम लगा रहा.


यह भी पढ़ें:Nitish Cabinet Decision: अब कहिए हमारा ब्लॉक! 4 हिस्सों में बट गया पटना सदर, जानिए