मोतिहारीः FIR Against Krishna Nandan Paswan Son: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान के बेटे पर एफआईआर दर्ज की गई है. मोतिहारी के नगर थाना में संवेदक सह कांग्रेस नेता संजीव ने एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप है कि मंत्री के पुत्र कुन्दन ने संवेदक के फोन पर कई बार फोन कर टेंडर वापस नहीं लेने पर हत्या करवाने का धमकी दी है. मंत्री पुत्र कुन्दन अपराधियों के साथ मिलकर हरसिद्धि विधानसभा का टेंडर मैनेज करते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 11 अप्रैल को संवेदक ने ग्रामीण कार्य विभाग के अरेराज डिवीजन में हरसिद्धि प्रखण्ड के रोड का टेंडर भरा था. जिसके बाद संवेदक के दोनों मोबाइल पर 15 अप्रैल को मंत्री के पुत्र कुन्दन को धमकी भरा कॉल आया था. हालांकि मंत्री कृष्ण नंदन पासवान के पुत्र पर यह कोई पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी एक और संवेदक ने पांच प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. लेकिन तब एफआईआर दर्ज करवाने की किसी की हिम्मत नहीं हो सकी थी. 


यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: CM नीतीश के दौरे से पहले दहला राजगीर, सख्त पहरे के बावजूद बेखौफ बदमाशों ने की टूरिस्ट की हत्या


संवेदक संजीव एफआईआर दर्ज कराने के बाद से दहशत में है. उन्हें इस बात का डर है कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है. दूसरी तरफ जब हमने मंत्री पुत्र से धमकी मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया. इसके साथ ही मिस कॉल के बाद संवेदक को कॉल करने की बात कही है. जब हमने मंत्री पुत्र से सवाल किया कि बार-बार आप पर ही क्यों कमीशन मांगने का आरोप लगता है तो मंत्री पुत्र ने उसे बदनाम करने की साजिश बताया है. 


इधर संवेदक संजीव सिंह ने अपने मोबाइल में मंत्री पुत्र कुन्दन का नंबर संभाल कर रखा हुआ है. अब पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आ सकेगा. लेकिन इतना तो तय है कि बार-बार ठेकेदारी में कमीशन का आरोप मंत्री पुत्र पर लगने से कहीं न कहीं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की छवि जरूर धूमिल हो रही है.


इनपुट- पंकज कुमार, मोतिहारी