E-Cigarette Recovered Case: बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल स्टेशन पर लगभग 3 करोड़ की ई-सिगरेट बरामदगी मामले में अब रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जब्त ई-सिगरेट को कॉस्मेटिक समान के नाम पर दिल्ली के लिए बुक किया गया था. पॉर्सल बुक कराने वाले व्यक्ति की पहचान रक्सौल के तुमड़िया टोला के निवासी लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस अब लक्ष्मण साह को तलाश कर रही है. वहीं रक्सौल स्टेशन के प्रभारी पार्सल इंचार्ज ने समस्तीपुर डिवीजन कार्यालय को ई-सिगरेट बुक करने वाले व्यक्ति लक्ष्मण साह को ब्लैक लिस्टेड करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अंनुशंसा की है. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर कस्टम टीम के द्वारा छापेमारी मामले में छापेमारी के बाद जीआरपीएफ थाने के अंदर का एक वीडियो सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में कस्टम के अधिकारियों के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर बैठे हुए दिखाई दे रहे और कथित खलासी से जीआरपी थानाध्यक्ष सवाल पूछ रहे हैं कि कस्टम को कितना पैसा देते हो. चाइनीज ई-सिगरेट तस्करी के लिए पैसे देने का आरोप पार्सल के कथित खलासी सुरेंद्र कुमार लगा रहा है. जबकी यह व्यक्ति पार्सल का खलासी है ही नही. इतना ही नही वीडियो में यह अपना नाम सुरेंद्र बता रहा है, जबकि इसका नाम सुरेंद्र नही बल्कि मदन साह है. जो तुमड़िया टोला का निवासी हैं. अब सवाल उठता है कि थाने के अंदर बैठा व्यक्ति खुद का नाम और काम को लेकर झूठ क्यों बोल रहा है? उसका वीडियो जीआरपी थाने में क्यों बनाया गया है?


ये भी पढ़ें- क्या होती है ई-सिगरेट? भारत में बैन फिर भी रक्सौल स्टेशन पर बड़े पैमाने पर पकड़ी गई


बता दें कि रेलवे स्टेशन से इतनी भारी मात्रा में ई-सिगरेट की बरामदगी की खबर ज़ी न्यूज़ पर चलने के बाद रेलवे ने स्टेशन के पार्सल इन्चार्ज को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही रक्सौल रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. पॉर्सल बुक कराने वाले व्यक्ति (रक्सौल के तुमड़िया टोला के निवासी लक्ष्मण प्रसाद) की तलाश की जा रही है. वहीं दिल्ली में यह पॉर्सल प्रदीप कुमार को मिलना था, उसकी तलाश भी जारी है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!