एनडीए और महागठबंधन के बीच हो रहे इस मुकाबले के बीच बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. विधानसभा में तेजस्वी यादव ने पहले सत्ता पक्ष पर जमकर आरोप लगाया और कहा कि एनडीए ने जनादेश की चोरी की है.
Trending Photos
पटना: बिहार में 51 सालों के बाद स्पीकर पद के लिए आज विधानसभा में चुनाव हो रहा है. एनडीए और महागठबंधन के बीच हो रहे इस मुकाबले के बीच बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. विधानसभा में तेजस्वी यादव ने पहले सत्ता पक्ष पर जमकर आरोप लगाया और कहा कि एनडीए ने जनादेश की चोरी की है.
तेजस्वी यादव (Tejahswi Yadav) कहा कि 4 साल में राज्य ने चार सरकारें देखी गई लेकिन हर बार जनादेश चोरी किया गया है. पिछली सरकार चोर दरवाजे से आयी, ये सरकार भी चोर दरवाजे से आई. वहीं, हां और ना में फैसला कराने का विपक्ष ने विरोध किया तो सदस्यों की गिनती से चुनाव हो रहा है. विपक्ष ने गुप्त मतदान की मांग की है.
वहीं, विपक्ष की मांग को प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने खारिज कर दिया है. घंटी बजने के बीच तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) और मंत्री अशोक चौधरी के सदन पर होने पर सवाल भी उठाए हैं.
विपक्ष का कहना है कि दोनों नेता विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. प्रोटेम स्पीकर ने हालांकि कहा कि वो लोग मतदान में शामिल नहीं लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार आपत्ति जताई गई. विपक्षी सदस्य वेल में आकर विरोध भी किया. इसके बाद बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है.
वहीं, हंगामे के बीच प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सदन के सदस्य ही वोटिंग में भाग लेंगे. विपक्ष के सारे सदस्य वेल में आकर जमकर हंगामा किया. विपक्षी विधायक उपस्थिति को सदन का अपमान बता रहे हैं.