वही, लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार पुलिस में चालक सिपाही के लिए परीक्षा के तारीखों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. अब 3 जनवरी को होने वाले परीक्षा के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. मिली सूचना के मुताबिक एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा होगी.
इसके साथ ही बिहार में पांच ज़िलों में परीक्षा होगी जहां पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और कोरोना काल में गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्थाएं भी की गईं हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए समुचित सुविधा के साथ परीक्षा कराया जा सके.
बिहार के पटना, सारण, दरभंगा, भागलपुर और गया में परीक्षा होगी. इन पांच जिलों में कुल 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
वही, लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है.
इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए csbc के दफ़्तर से भी एडमिट कार्ड लेने की सुविधा दी गई है. 30 दिसंबर को पटना के बैक हार्डिंग रोड दफ़्तर से एडमिट कार्ड लेने की सुविधा मुहैया कराई गई है.