झारखंड में किसानों को इस साल अच्छी फसल की उम्मीद, 31 जुलाई तक रोपाई की दी गई सलाह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar709472

झारखंड में किसानों को इस साल अच्छी फसल की उम्मीद, 31 जुलाई तक रोपाई की दी गई सलाह

 पिछले साल अगस्त तक 84 फीसदी बुआई हुई थी पर ,अच्छी बारिश नहीं होने के कारण उम्मीद के अनुरुप उपज नहीं हो पाया था.

मौसम विशेषग्य ने किसानों को इस बार अच्छी बारिश के कारण 31 जुलाई तक रोपाई का काम खत्म करने की सलाह दी है.(फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में इस बार मानसून की अच्छी बारिश के साथ ही खरीफ की भी अच्छी पैदावार की उम्मीद किसानों को है. पिछले साल अगस्त तक 84 फीसदी बुआई हुई थी पर ,अच्छी बारिश नहीं होने के कारण उम्मीद के अनुरुप उपज नहीं हो पाया था.

कृषि मौसम विशेषग्य ए वदूद किसानों को इस बार अच्छी बारिश के कारण 31 जुलाई तक रोपाई का काम खत्म करने की सलाह दी है. किसानों को भी खेतों में बिछड़े तैयार हो चुके हैं. बस इंतजार है बारिश का. बारिश होते ही बिछड़े को खेत में किसान लगा देंगे. 

रांची के पिठौरिया इलाके के किसान खेत में धान बुआई की तैयारी में जुटे हैं तो कुछ किसान धान के तैयार बिछड़े की बुआई भी कर चुके हैं. इस साल झारखंड में अच्छी बारिश होने की वजह से किसानों को उम्मीद
है कि फसल की अच्छी उपज होगी. 

सिर्फ झारखंड नहीं, बिहार में भी इस साल मॉनसून अपने चरम पर है. बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से वहां भी किसानों ने रोपाई का काम शुरू कर दिया है.