संदीप केडिया, झुंझुनूं: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. राजस्थान के झुंझुनूं कोतवाली में पासवान का पर्सनल सेक्रेट्री बताकर 55 लाख रुपए ठगी करने वाले संतोष कुमार के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में दर्ज मामले में गुजरात के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मुकेश गुर्जर पर एक ही परिवार के लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर 55 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया गया है. 



पुलिस सूत्रो ने बताया कि भैड़ा की ढाणी निवासी राहुल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने मुकुंदगढ़ निवासी संतोष कुमार पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पर्सनल सेक्रेटरी बताते हुए शिक्षा संकुल में नौकरी लगाने का झांसा देने का आरोप लगाया है. संतोष ने एक-एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख नौकरी दिलवाने के नाम पर वसूल लिए. इसके अलावा डेढ़ साल पहले संतोष कुमार ने करीब 15 लाख रुपए गुजरात के लोजपा नेता मुकेश गुर्जर के खाते में भी डलवाए. 


इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अनिता, सतवीर व अन्य कई युवाओं से ठगी की बात सामने आई है. मामले की जांच कोतवाली थाने के एएसआई बाबूलाल मीणा कर रहे हैं. एक ही परिवार से जुड़े हुए लोग ठगी के शिकार बताए जा रहे हैं.