9 राज्‍यमंत्रियों (स्‍वतंत्र प्रभार) को मोदी सरकार में मिली कौन-कौन सी जिम्‍मेदारी, देखें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar533886

9 राज्‍यमंत्रियों (स्‍वतंत्र प्रभार) को मोदी सरकार में मिली कौन-कौन सी जिम्‍मेदारी, देखें पूरी लिस्‍ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के 57 सदस्‍यों के साथ गुरुवार को शपथ लेने के बाद शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालयों की जिम्‍मेदारी सौंप दी है.

राज्‍यमंत्रियों (स्‍वतंत्र प्रभार) को सौंपी गईं जिम्‍मेदारी. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के 57 सदस्‍यों के साथ गुरुवार को शपथ लेने के बाद शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालयों की जिम्‍मेदारी सौंप दी है. इसमें पहली बार कैबिनेट मंत्री बने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है. उनके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही 9 राज्‍यमंत्रियों (स्‍वतंत्र प्रभार) को भी जिम्‍मेदारी सौंप दी गई है.

1. प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय.

2. राज कुमार सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय.

 

3. हरदेव सिंह पुरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), शहरी आवास, नागरिक उड्डयन, वाणिज्य और उद्योग.

4. मनसुख लाल मांडविया, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जहाजरानी मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री.

5. संतोष गंगवार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम एवं रोजागर मंत्रालय.

6. राव इंद्रजीत सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और योजना मंत्रालय.

7. श्रीपद नाईक, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), रक्षा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय.

 

देखें LIVE TV

8. डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष

9. किरण रिजिजू, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा मामले और खेल मंत्रालय; और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री.